Thursday, May 1, 2025

Hapur संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल ने की जलकर, गृहकर न बढ़ाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक विजयपाल आढ़ती को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि नगर पालिका द्वारा गृहकर और जलकर में वृद्धि की जा रही है, जो किसी भी हाल में शहर के लाखों लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। उन्होंने एक स्वर में इस वृद्धि को रोको जाने की मांग की है।

ज्ञापन में क्या बताया (Hapur)

ज्ञापन में संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ( छावनी वाले) ने बताया कि नगर पालिका परिषद ने इस प्रकार वर्ष 2013 में टैक्स दर में वृद्धि की थी, लेकिन अभी तक भी काफी भवन स्वामियों द्वारा बढ़े हुए कर को जमा नहीं कराया गया है। वर्ष 2013 से आज तक सर्किल रेट में भी कोई 10 गुणा वृद्धि नहीं हुई है।कर वृद्धि के लिये शासनादेश में सभी नगर पालिकाओं की समान कर वृद्धि नीति प्रस्तावित है। जबकि हापुड़ नगर पालिका परिषद ने एक शहर एक नीति वार्ड न बनाकर 238 मोहल्लों में अलग-अलग दर से कर वृद्धि प्रस्तावित भी है जो कि सर्वथा गलत है।

वर्तमान सर्किल रेट से कर निर्धारण सरासर गलत (Hapur)

महत्वपूर्ण विषय यह है कि जो करदाता वर्तमान में 100 रुपये कर दे रहा है। वह एक हजार रुपयेऔर एक हजार रुपये वाला करदाता को दस हजार और दसहजार वाले करदाता को एक लाख रुपये किस प्रकार अदा कर पाएगा। नगर में ज्यादातर सम्पत्तियां पैतृक, पुरानी बनी हुई है। इनपर वर्तमान सर्किल रेट से कर निर्धारण सरासर गलत है।
वर्तमान सर्किल रेट से कर निर्धारण सरासर गलत है।

शहर की समस्याओं से भी कराया अवगत (Hapur)

मुख्य बाजारों को छोड़कर शहर के गली-मौहल्लों में सफाई का अभाव, सभी सीवर लाइन जाम है, जिस कारण गलियों में बदबू आदि की समस्या बनी हुई है। शुद्ध पेयजल का अभाव। व्यापारिक स्थलों पर पार्किंग का अभाव। स्ट्रीट डॉग (कुत्तों), बंदरों का आतंक, जल भराव की समस्या। ज्यादातर पुलिया चौक पड़ी हुई हैं। तिरूपति गार्डन से लेकर बुलन्दशहर रोड वाले नाले की कई वर्षों से सफाई न होगा।महगाई से आम जनता त्रस्त। आवारा पशुओं एवं कुत्तों बन्दरों के लिये काजी हाउस का निर्माण होना चाहिए।

यह की मांग (Hapur)

उन्होंने विधायक को बताया कि अन्. प्रदेशों में आम जनमानस को नई नऊ सुविधायें प्रदान की जा रही है। उत्तर प्रदेश में वहीं कर में वृद्धि करके महगाई के इस काल में आम भवन स्वामी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उपरोक्त सभी तथ्यों पर ध्यान देकर इस कर वृद्धि को तत्काल रोका जाये।

विधायक ने दिया आश्वासन (Hapur)

विधायक विजयपाल आढ़ती ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से वह वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी रखेंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि शहरवासियों को दिक्कत न हो। शहरवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसका भी प्रयास किया जाएगा।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ( छावनी वाले), मनीष कंसल मक्खन ,राजीव गर्ग (दतियाना वाले), सोनू बंसल, संजय अग्रवाल ,सभासद मोनू बजरंगी , आदित्य सूद आदि अनेक व्यापारी मौजूद थे।

Hapur
Hapur
add
add

 

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!