Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी अाशुतोष शिवम ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस स्याना रोड पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई की तो एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
शातिर लुटेरा है घायल आरोपी
पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी शातिर लुटेरा है। उसने जनपद अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में 30 जून को कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में हसनपुर पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके साथ ही बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में भी करीब डेढ़ माह पहले बाईक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। प्रारंभिक जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी पर सिंभावली और बाबूगढ़ थाने में लूट के मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गढ़मुक्तेश्वर निवासी विपिन उर्फ दत्तू उर्फ रंजीत है।