Hapur News Khabarwala24 News Hapur: चार साल पहले गौतमबुद्घनगर से चोरी हुई बाइक को यातायात प्रभारी ने बरामद कर आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
यातायात प्रभारी छवि राम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी बीच भोगपुर कस्बा दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर निवासी नरेश वहां पहुंचा। उसने यातायात प्रभारी को बताया कि उसकी हीरो होण्डा स्पलेंडर मोटरसाइकिल रंग काला नंबर यूपी 16 बीएच 7346 अब से करीब चार वर्ष पहले कस्बा दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर से चोरी हो गयी थी। इस संबंध में उसने दादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। उसे जानकारी हुई है कि उसकी मोटरसाइकिल हापुड मे कोई चला रहा है और वह व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल को लेकर रामलीला ग्राउन्ड के सामने मैन रोड पर आने वाला है ।
सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे
इस सूचना पर यातायात प्रभारी छविराम रामलीला मैदान के सामने पहुंचा तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में बाइक पर आता दिखाई दिया। आरोपी से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए जो वह नही दिखा सका और उसने कहा कि यह मोटरसाइकिल हमारी है, यह मोटरसाइकिल उसने चार वर्ष पूर्व पिन्टू उर्फ सुधीर पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम रौदा थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर से खरीदी है। नरेश भी मौके पर पहुंचा और उसने अपनी मोटर साइिकल को पहचान लिया। यातायात पुलिस की टीम ने आरोपी ने ग्राम सेहतपुर वेरी थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर निवासी मुनेश से बाइक बरामद कर आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में यातायात प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।