Hapur News Khabarwala 24 News Hapur : आजाद अधिकारी सेना के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रकरण में स्व आशुतोष दुबे के परिजनों तथा अमिताभ ठाकुर द्वारा थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में प्रस्तुत शिकायती पत्रों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने, इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के विरुद्ध लगातार निरर्थक मुकदमे दर्ज किए जाने तथा उत्पीडनात्मक कारवाई किए जाने पर तत्काल रोक लगाने, निष्पक्ष विवेचना हेतु न्याय हित में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की विवेचना सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने और बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का किया गया तबादला तुरंत निरस्त कराए जाने की मांग की गई।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में आजाद अधिकार सेना के मेरठ जोन के संगठन व प्रचार मंत्री ठाकुर ब्रजपाल सिंह राणा, अनुज कुमार, अमरीश कुमार आदि मौजूद थे।
Sir HAPUR ki Rampur road HAPUR ki CHAMRA MANDI ma 2 HADDI MILL chal rahi hai.no NOC hai in ko sil karay