Khabarwala24News Hapur News : नगर के मोहल्ला श्रीनगर में एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं, बच्चों, व्यस्क, बुजुर्गों आदि के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
हेल्थ चेकअप कैंप में निशुल्क वजन, लम्बाई, शुगर, ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, बी एम आई, की जांच करके चिकित्सकों ने अपना परामर्श दिया । जिसमे न्यूट्रिशन, फिजिशयन, डेंटिस्ट, प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े हुए डॉक्टर्स उपस्थित रहे जिनके माध्यम से करीब 115 महिलाओ, बच्चों, व्यस्को, बुजुर्गो ने अपनी जांच करवा कर परामर्श लिया।
टीम में आरोग्य से डॉक्टर पराग शर्मा , डॉक्टर आनंद प्रकाश , डॉक्टर प्रयंका गर्ग , डॉक्टर रमानी कौशिक , सहयोगी गिरीश शर्मा , सुमित अग्रवाल , संदीप भटनागर, बीनू , माही नुट्रिशयन से कर्मवीर सिंह व उनके सहयोगी व समस्त क्षेत्रवासी, राज कुमार शर्मा (अध्यक्ष श्री नगर सुधार समिति 2006) मौजूद रहे।