Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:नामचीन पिज्जा कंपनी की फेचाइजी के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित को ठगी का पता चला तो उसने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम ततारपुर निवासी ओमवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 जुलाई को डोमिनोज पिज्जा की फेचाइजी के संबंध में आॅन लाईन अपलाई किया उसके अगले दिन उसके पास अमित शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया और मुझे मेरे E-mail पर सारी जानकारी दी व अगले दिन मुझे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2,65,500 मांगे । जिस पर उसने अपने एकाउंट से आरोपी के खाते में डाल दिए। 18 जुलाई को फिर 4,70,000/- रुपये आरटीजीएस से किए। 19 जुलाई को लाइसेंस फीस के लिए उससे 5,90,000फिर एक एकाउंट में डलवाए। इतनी पेमेंट पर भी वो उससे मिलने में आनाकानी करता रहा तो उसे शक हुआ । पीड़ित ने आरोपी अमित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।