Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि एक नामचीन कंपनी के नाम पर उससे तीस हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला श्रीनगर निवासी शोभित सिंहल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक सर्विस मैन है। 23 अप्रैल को हरीश मनाद नाम के व्यक्ति ने टेलीग्राम नम्बर पर यह आश्वासन दिया कि हम YOUTUBE पर T-Series नामी Company से है । हमारी Company मे पैसा invest करने से आपको मुनाफा होगा। अपनी Company को मान्यता प्राप्त बता रहे थे और बार-बार यह आश्वासन दे रहे थे कि यह T-Series से जुडी हुई है। उन्होने हमें अपने धोखे में लेकर Paytm के द्वारा 30000 रुपये GOKUL G की UPI IDgpx1@upi पर मंगवा लिये और यही नही आगे भी और रकम के लिए कहने लगे तो हमे धोखाधडी का पता लगा। पीड़ित ने अनुरोध किया कि उपरोक्त धोखाधड़ी के बारे में मुकदमा दर्ज किया जाए और दोषियों को गिरफ्तार कर हमें हमारे पैसे वापस करवाए जाएं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामला की जांच शुरू कर दी है।