Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: भारतीय किसान यूनियन का मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान द्वारा मंडल स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत गांव-गांव टिकैत, घर-घर टिकैत के अंतर्गत धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी में 25 सक्रिय सदस्यों ने अपनी आस्था संगठन में रखते हुए सदस्यता ग्रहण की ।
उन्होंने कहा कि बाबा टिकैत की नीतियों पर किसान, मजदूरों की कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी जाएगी किसी भी किसान व मजदूर का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
मेरठ मंडल महासचिव ठाकुर भवेंद्र सिंह सिसोदिया, मोहम्मद साजिद सानू द्वारा सदस्यता दिलाई गई। अलीजान, इस्लामुद्दीन, नूर हसन, अरमान, सरखान, इलियास, उस्मान, फिदा, मोहम्मद समीम, अमरउद्दीन, जमील, अमर मोहम्मद, शकील, अशफाक, जावेद, गुल मोहम्मद, फरमान खान, आजाद, शहाबुद्दीन, शान मोहम्मद आदि ने सदस्यता ग्रहण की।