Hapur News: Khabarwala 24 News Hapur: ब्रजघाट गंगा घाट पर उस शिवभक्त उल्लास से झूम उठे, , जब आसमान से गुलाब के फूल बरसे। बोल बम, बम-बम भोले के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इसके साथ साथ ‘योगी, योगी..’ के नारे भी लगाए। आसमान से होती पुष्पवर्षा ने सभी के कदम रोक दिए और हर कोई आसमान की ओर देखने लगा।
प्रदेश की योगी सरकार ने जिला प्रशासन को कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के निर्देश दिए हैं। रविवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने ब्रजघाट गंगा घाट पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। गंगा घाट के साथ साथ सड़कों पर फूल ही फूल बिखरे नजर आए। पुष्प वर्षा होने से शिवभक्तों में नई ऊर्जा का संचार हो गया।
हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए और छतों पर खड़े हो गए। उनके ऊपर भी पुष्पवर्षा हुई तो चेहरे खिल गए। आपको बता दें कि शिवरात्रि के बाद भी गंगा पार के कांवड़िए ( गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद) आदि जनपदों के शिवभक्त कांवड़ लेकर जाते हैं और भगवान अाशुतोष का जलाभिषेक करते हैं।