Hapur News Khabarwala 24 News Dholana(Hapur): जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र में एक मकान में शटरिंग लगाने के रुपयों को लेकर गांव देहरा में बुधवार रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष और पथराव हो गया था। इस मामले में पुलिस ने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों 16 लोगों और अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
क्या था मामला
गांव देहरा निवासी बिलाल मकान में शटरिंग लगाने का कार्य करता है। गांव के ही जफरु से उसका रुपये को लेकर विवाद था। बुधवार रात बिलाल काम से घर लौटा इसी दौरान जफरू अपने रुपये मांगने के लिए उसके घर जा रहा था। रास्ते में दोनों का विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। जान बचाने के लिए स्थानीय लोग घरों में घुस गए। संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।
दर्ज कराया गया मुकदमा
इस मामले में उपनिरीक्षक चिंकू सैनी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह गश्त पर थे। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई है ग्राम देहरा के मोहल्ला भद्रान में दो पक्षो मे आपस में झगड़ा हो रहा है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि पहले पक्ष के डाक्टर आकील, आतिक रजा, खलील, रफी, सोनू उर्फ शाजिद, परवेज, हासिम, वस्ती, रिहान, परवीन, जफरु निवासी ग्राम देहरा और 10-15 अज्ञात व्यक्ति जबकि दूसरे पक्ष के राशिद, विलाल, गुलफाम, मुस्तकीम, राहिल निवासी ग्राम देहरा व 5-10 अज्ञात व्यक्ति हाथों में लाठी डंडो राड व छुरा लिए हुए तथा एक राय होकर जान से मारने की नियत से एक दूसरे पर वार कर रहे थे तथा जान से मारने की नियत से एक दूसरे पर पथराव व गाली गलौज कर रहे थे । इससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
गांव में पुलिस का पहरा
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के आरोपी घर से फरार हो गए हैं। पुलिस ने फिर भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस का पहरा सख्त किया है। पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि शांति व्यवस्था खराब करने वालों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की तलाश में दो पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ।