Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:जिले में सामान्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को निजी नलकूप विद्युत संयोजन निर्गत कराने के संबंध में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जिले में सामान्य योजना के अंतर्गत करीब 1024 कनेक्शन आवेदन किए गए, जिनमें से 307 कनेक्शन शेष है। किसानों ने इस योजना के लिए बिजली विभाग में पैसे जमा कर रसीद कटा ली और विभाग ने सर्वे भी कर लिया था।
लेकिन किसानों को कनेक्शन न देकर पूर्ण जमा योजना के अंतर्गत उनके प्राकलन की अधिक राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है, जिसे जमा करने में किसान संभव नही है। किसानों की असमर्थता जताने पर विभाग द्वारा जमा की गई धनराशि को वापिस लेने का विकल्प दिया जा रहा है, जो किसानों के साथ अन्याय है। किसानों की समस्या का समाधाना किया जाए अन्यथा भाकियू आंदोलन करने को मजबूर होगा।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर राजवीर सिंह भाटी, अरूण भाटी, प्रमोद भाटी, मोहित तंवर, मनोज प्रधान, जितेंद्र नागर, रूपराम, रवि भाटी, धमेंंद्र त्यागी, ईशु प्रधान, मोनू त्यागी, रविंद्र प्रधान, राजपाल प्रधान, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।