Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की फर्जी रुप से खरीद फरोख्त कराने वाले अभियुक्त के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को हापुड पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत (करीब 99 लाख 50 हजार) की सम्पत्ति को जब्त किया गया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा द्वारा थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुनील पुत्र साधूराम निवासी ग्राम अकडौली थाना हाफिजपुर जनपद हापुड द्वारा अवैध रुप से अर्जित सम्पत्ति के विभिन्न प्लाट (कीमत करीब 99 लाख 50 हजार रुपये) को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट हापुड के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया।
इस दौरान धौलाना सीओ वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक धौलाना देवेंद्र बिष्ट व प्रशासानिक अधिकारियों ने भूमि को कुर्क करते हुए उक्त संपत्ति के प्रबंधन के लिए एसडीएम धौलाना को रिसीवर नियुक्त किया है।