Hapur News Khabarwala24 News Hapur:आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्ष 2023 -24 सत्र का शुभारंभ यज्ञ से हुआ। जिसमें प्रबंध समिति, कन्या शिक्षा समिति, प्राध्यापिकाएं, कर्मचारीगण तथा छात्राओं ने भाग लिया।
महाविद्यालय सदैव से ही छात्राओं के सर्वागीण विकास का पक्षधर है। छात्राएं स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण में विद्या अध्ययन कर सकें, इस हेतु प्रथम दिवस महाविद्यालय की साज-सज्जा, सफाई एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ वस्तुतः वातावरण शुद्धि की एक सनातनी पद्धति है। आर्य समाज मंदिर के पुरोहित धर्मेंद्र शास्त्री के तत्वावधान में यज्ञ का संचालन सफलतापूर्वक किया गया।
यज्ञ में महाविद्यालय की प्रबंध समिति और कन्या शिक्षा समिति के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार आर्य (प्रधान), सत्यनारायण अग्रवाल (उपप्रधान), अनिल कुमार (उपसचिव), आनंद प्रकाश आर्य (महासचिव), पवन कुमार आर्य, एवं अन्य सदस्यगण प्रमोद गर्ग, बीना आर्य, वीना आर्य, प्रतिभा भूषण, शशि सिंघल आदि उपस्थित रहे।
यजमान के रूप में महासचिव आनंद प्रकाश आर्य के सुपुत्र अनुपम आर्य तथा पुत्र वधु संगीता आर्य उपस्थित रहे। महासचिव आनंद प्रकाश आर्य ने छात्राओं को यज्ञ की महत्ता के विषय में बताया। प्राचार्या प्रो. साधना तोमर, प्राध्यापिकाएं, कर्मचारीगण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। यज्ञ के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने यज्ञ के आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिक लाभों के विषय में प्रकाश डालते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।