Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: जनपद की हापुड़ तहसील के गांव लालपुर निवासी महेशवीर ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें आरोप गया कि वृद्ध पेंशन की जांच में उसे मृत घोषित कर दिया है।
प्रार्थना पत्र में महेशवीर ने बताया कि वह वृद्ध एवं बेसहारा व्यक्ति है। परिवार में उसके अलावा कोई नहीं है। आय का भी कोई श्रोत नहीं है। समाज कल्याण विभाग से उसे वृद्ध पेंशन मिलती ती। लेकिन उसके जीवित होते हुए भी मृत घोषित कर पेंशन बंद कर दी। पीड़ित ने अनुरोध किया कि उसकी पेंशन चालू कराई जाए। वहीं भाकियू किसान यूनियन (अराजनैतिक) राजवीर सिंह भाटी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच कराकरे वृद्ध की वृद्धा पेंशन चालू कराई जाए।