Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Nagar Palika नगर पालिका परिषद द्वारा 100 बड़े व्यवसायिक बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। इनके ऊपर पालिका का करीब दो करोड़ रुपये गृह, जल और सीवर का बकाया है। इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है। जो मतदान के बाद जारी की जाएगी। इसके साथ साथ आरसी जारी करने के लिए भी जिला प्रशासन के अफसरों को पत्र लिखा जाएगा।
सालों से जमा नहीं किया टैक्स (Hapur Nagar Palika)
शहर में करीब 54 हजार भवन हैं। इसमें आवासीय, आवासीय कम व्यवसायिक और व्यवसायिक भवन शामिल हैं। इनमें से करीब 70 प्रतिशत भवन स्वामी हर वर्ष टैक्स जमा करते हैं। इनमें से भी 100 बकाएदार एेसे हैं जिन्होंने सालों से बकाया टैक्स नहीं जमा किया है। जिनसे अब यह टैक्स वसूलने के लिए नगर पालिका के अफसरों ने तैयारी की है। इस सूचनी में शहर के कई अस्पताल भी शामिल हैं, जिनसे वसूली की जानी है।
अफसरों ने शुरू की तैयारी (Hapur Nagar Palika)
पालिका अफसरों का कहना है कि गृह, जल और सीवर कर की वसूली तेजी से की जाएगी। इसके साथ साथ कर्मचारियों को अधिक से अधिक वसूली का लक्ष्य दिया गया है, जो पुराने बड़े बकाएदार हैं उनकी सूची बनाई है। इसके अलावा दस हजार से अधिक के बकाएधारों की सूची भी तैयारी की जा रही है। बकाएदारों की सूची पालिका के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। इसके साथ ही अंतिम बार नोटिस भेजा जाएगा।