Khabarwala 24 News Hapur: Hapur शहर के दो मोहल्लों में 30 घंटे लोहे के जाल बिछाने के बाद भी एक कोई बंदर टीम की पकड़ में नहीं आया। यहां तक कि बंदरों के झुंड ने मोहल्ला शिवपुरी में टीम के ऊपर हमला किया, टीम ने जैसे-तैसे अपने आप को बचाया।
आए दिन हमले कर रहे हैं बंदर (Hapur)
शहर में बंदरों की संख्या बढ़ने के कारण आए दिन यह लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इसकी लगातार शिकायत होने और सभासदों के धरना देने के बाद बृहस्पतिवार से नगर में टीम ने बंदरों को पकड़ना शुरू किया है। टीम ने वार्ड संख्या 35 के मोहल्ला शिवपुरी में एक मकान की छत पर लोहे के जाल के अंदर केले डालकर बंदरों को पकड़ने का प्रयास किया। बंदर केले खाकर तो चले गए, लेकिन कोई भी पकड़ में नहीं आया।
जाल देख मचाया उत्पात (Hapur)
सभासद अमित शर्मा मोनू टीम के साथ वार्ड के ही मोहल्ला न्यू शिवपुरी और त्यागी नगर में जाल लगवाने पहुंचे। जहां बंदरों के झुंड ने टीम और जाल को देखकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कई बंदर आसपास के मकानों की छतों पर चढ़ गए, जबकि कुछ बंदर सड़क पर मकानों के बाहर बैठ गए। आसपास से कोई गुजरता तो उस पर हमले का प्रयास करने लगे। यहां तक कि बंदरों के एक झुंड ने टीम के सदस्य पर ही हमला कर दिया। लाठी-डंडे लेकर मोहल्ले में खड़े लोगों की मदद से बंदरों को भगाया गया। बृहस्पतिवार सुबह से लेकर शुक्रवार की शाम तक करीब 30 घंटे जाल लगाने के बाद भी कोई बंदर टीम की पकड़ में नहीं आ सका।
लोगों को नुकसान पहुंचा रहे बंदर (Hapur)
बंदर हर दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इस कारण लोगों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक नुकसान भी पहुंच रहा है। पिछले तीन माह में बंदरों के काटने से घायल करीब 4500 लोगों का उपचार सीएचसी में किया गया है।


