Khabarwala 24 News Hapur: Hapur मेरठ बुलंदशहर रोड चौड़ीकरण का कारण बजट की कमी के कारण फिलहाल अटक गया है। एेसे में डिवाइडर और बिजले के खंभों के शिफ्ट होने कार्य भी नहीं हो पाया है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना होने का भी खतरा बन रहा है।
धीरखेड़ा से सोना पेट्रोल पंप तक होना है चौड़ीकरण (Hapur)
मेरठ से बुलंदशहर तक नया बाईपास बनने के बाद पुराने हाईवे पर वाहनों की संख्या घटी है। लेकिन सिंग्ल रोड (सात मीटर चौड़ी) होने के कारण इस पर सड़क हादसे बढ़े हैं। हापुड़ से बुलंदशहर की ओर जाने पर अतिक्रमण के कारण सडक़ संकरी हो चुकी है। ऐसे में जाम की समस्या भी रहती है।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप तक करीब 8.3 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई दो मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर की जा रही है। वहीं बीच में करीब आधा मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जा रहा है। वर्तमान में डिवाइडर बनाने का कारण लगभग पूरा हो गया है। सड़क चौड़ीकरण के लिए भी खुदाई हो चुकी है।
47.84 करोड़ से पूरा होना है निर्माम कार्य (Hapur)
यह प्रोजेक्ट करीब 47.84 करोड़ की लागत से पूरा किया जाना था। जिसमें से 26.5 करोड़ रुपये से सिविल का कार्य होना है। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 16.74 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, लेकिन अब यह धनराशि अभी तक के निर्माण कार्य पर खर्च हो चुकी है। लेकिन अब धनराशि के अभाव में कार्य रूक गया है।
नहीं हटे बिजली के खंभे (Hapur)
बुलंदशहर मेरठ रोड पर ऊर्जा निगम को एस्टीमेट की धनराशि पूरी जमा करने के बाद भी बिजली के खंभे शिफ्ट नहीं हुए हैं। रोड के बीच में डिवाइडर बनने के बाद सड़क के दोनों ओर जगह कम हो गई है। एेसे में सड़क संकरी होने से यहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

विधायक के प्रयास से शुरू हुआ था चौड़ीकरण कार्य (Hapur)
आपको बता दें कि विधायक विजयपाल आढ़ती के प्रयास से इस सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। इस सड़क को लेकर विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोकनिर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से मिले थे और सड़क चौड़ीकरण के कार्य को हरी झंडी दिलवाते हुए निर्माण कार्य के लिए पहली किस्त जारी कराई थी।
जल्द शुरू कराया जाएगा निर्माण कार्य : विधायक
विधायक सदर विजयपाल आढ़ती का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद लोकनिर्माण मंत्री से मिलकर जल्द धनराशि जारी कराई जाएगी। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
चुनाव के बाद फिर से शुरू होगा कार्य
लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आदर्श अाचार संहिता हटने के बाद अगली किस्त जारी होगी। किस्त जारी होते ही तेजी से निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।
वाहनों के आवागमन में नहीं होगी दिक्कत
आपको बता दें कि पहले इस सडक़ की कुल चौड़ाई सात मीटर थी। जिस कारण वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी होती थी। अब इसकी चौड़ाई बढक़र 14 मीटर हो जाएगी। दो लेन से पूरी सडक़ 4 लेन होगी, धीरखेड़ा से आगे मेरठ का पीडब्ल्यूडी विभाग इस पर कार्य शुरू करेगा, जोकि पांची के सामने स्थित बाईपास तक इस पर कार्य होगा।