Khabarwala 24 News Hapur: स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति, हापुड़ द्वारा शनिवार, विशाल शहीद मेला पंडाल में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीदों की स्मृति को समर्पित था, जिसमें देशभक्ति, संस्कृति और सामाजिक संदेशों से भरे रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विशाल जनसमूह की उपस्थिति ने आयोजन की सफलता को और बढ़ाया।
देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से हुई कार्यक्रम की शुरूआत
कार्यक्रम की शुरुआत रोहित, निखिल ऐंड पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से हुई, जिसने दर्शकों में जोश भर दिया। इसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित प्रस्तुति ने सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। कौन बनेगा करोड़पति शैली के मनोरंजक सत्र ने दर्शकों को खूब हंसाया। राजस्थानी कलाकारों ने अपनी पारंपरिक कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विराट विष्णु रूप, श्री राम प्रकोत्सव, लवकुश लीला और भारत माता की झांकी जैसे प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति और इतिहास से जोड़ा।

इन्होंने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन रेडियो मिर्ची के प्रसिद्ध एंकर हृदयेश गुप्ता ने किया, जिन्होंने अपनी हाजिरजवाबी और ऊर्जा से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी प्रस्तुति ने आयोजन में चार चांद लगा दिए।
यह रहे मौजूद
शहीद मेला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वाले), महामंत्री मुकुल त्यागी (एडवोकेट), सोनू बंसल, अतुल अग्रवाल, विशाल गुप्ता, हरेंद्र कौशिक, वीरेंद्र गर्ग, ज्ञानेंद्र सिंह त्यागी, सुधीर चोटी, रवि मोहन गर्ग, कपिल सिंघल, गुलशन त्यागी, लोकेश अग्रवाल और सुधीर गुप्ता ने सभी कलाकारों का पटका और प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया। समिति ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और समाज में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
