Khabarwala 24 News HapurःHapur लायंस क्लब क्रिस्टल ने गढ़ रोड स्थित न्यू सेंचुरी पब्लिक स्कूल में 76 वाँ गणतंत्र दिवस बच्चों और अध्यापकों के साथ धूमधाम से मनाया। छोटे छोटे बच्चो ने देश भक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस की बधाई दी (Hapur)
बच्चो ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना उसके बाद माँ तुझे सलाम, देश मेरा रंगीला, अन्य कई देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। क्लब के अध्य्क्ष रवि मोहन गर्ग ने ध्वजारोहण कर सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी । सचिव योगेन्द्र अग्रवाल ने सभी बच्चो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर गणतंत्र दिवस से सम्बंधित प्रश्न बच्चो से किये जिसका जवाब बच्चो ने दिया और उनको आकर्षक उपहार दिए गए।सभी एलायंस साथियो ने बच्चों को तिरंगा झंडा, तिरंगा रबर बेंड, बिस्किट, फ्रूटी ओर सकेच पेन सेट वितरण किये।
यह रहे मौजूद (Hapur)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग, सचिव योगेंद्र अग्रवाल मोनु, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, चेयरमैन धीरज गर्ग, पीआरओ सचिन अग्रवाल, रविंद्र सिंघल, भगवंत गोयल, पंकज कंसल, सर्वेश गोयल ,अरुण मित्तल,दीपक गर्ग,विश्वास गोयल,मनीष गोयल, आदि एलायंस साथी उपस्थि रहे।

