Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कर्नाटक पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाने वाले शातिर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाकर 700 ग्राम सोना, एक किलो, चांदी और 3.80 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए थे।कर्नाटक के थाना मुतैना, जनपद तिलकनगर बैगलूरू (कर्नाटक) के पीएसआई सद्दाम हुसैन अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
कर्नाटक पुलिस के अनुसार 14 दिसंबर को उनके यहां की जयनगर कालोनी में एक बंद पड़े घर में चोरी की वारदात हुई है। जहां से चोर 700 ग्राम सोना, एक किलो, चांदी और 3.80 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गए थे। इस वारदात की जांच में पुलिस टीम लगी थी। जिसमें पता चला कि आरोपी जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर दादरी (जोगीपुरा) निवासी तन्जीम अली है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस और कर्नाटक पुलिस की संयुक्त टीम अहमदपुर दादरी (जोगीपुरा) पहुंची। जहां से टीम ने आरोपी तन्जीम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहती है कर्नाटक पुलिस (Hapur)
कर्नाटक पुलिस के पीएसआई सद्दाम हुसैन ने बताया कि पकड़े गया आरोपी शातिर अपराधी है। इस गिरोह के सदस्य बंद घरों को निशाना बनाकर वापस लौट जाते हैं। आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। गिरोह के फरार एक अन्य सदस्य की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।