Khabarwala 24 News Hapur: (विजय शर्मा) Hapur इन्द्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान के “इन्द्रप्रस्थ प्राइवेट आई.टी.आई संस्थान में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छात्र राष्ट्र की धरोहर है (Hapur)
संस्थान के निदेशक डॉ० सतीराम सिंह ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना राष्ट्रहित में आवश्यक है। सभी छात्र अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और परिश्रम के साथ पूर्ण करेंगे। छात्र राष्ट्र की धरोहर है।
छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं (Hapur)
प्रबन्धक समिति के पदाधिकारी डा. विकास अग्रवाल ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। शिक्षाविद् डा. विपिन गुप्ता ने कहा कि आई.टी.आई पाठ्यक्रम करके विद्यार्थी रोजगार के नये अवसरों का सृजन कर रहे हैं। दीपक बाबू ने कहा कि आई.टी.आई करके विद्यार्थी कौशल विकास जैसी योजनाओं का लाभ उठा रहे है।
विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है (Hapur)
आई.टी.आई के विभाग प्रभारी प्रकाश त्यागी ने कहा कि रेलवे जैसी नौकरियों में आई.टी.आई कोर्स की योग्यता को अनिवार्य कर दिया है साथ ही इस पाठ्यक्रम को करने से विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है। शिक्षा संकाय की का. प्राचार्य भारती गुप्ता ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने छात्रों से अन्य छात्र प्रेरणा लेंगे।
सृजनात्मकता पक्ष मजबूत होता है (Hapur)
विभागाध्यक्ष डा. संजीव भारद्वाज ने कहा कि आई.टी.आई कोर्स करके विद्यार्थी तन-मन व धन तीनों ही आयागों से स्वस्थ रहता है। विधि संकाय के का०प्राचार्य डा. राजबीर सिंह ने कहा कि आई.टी.आई करने से छात्र-छात्राओं का सृजनात्मकता पक्ष मजबूत होता है।
इन्हें किया गया सम्मानित (Hapur)
पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में फिटर ट्रेड से विकास कुमार प्रथम, गौरव कुमार ने द्वितीय व अंशु चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से निशान्त बक्शी ने प्रथम् चिराग अधाना ने द्वितीय व अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और सूक्ष्म जलपान कराया गया। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिका उपस्थित रहें। मंच का संचालन अंशु शर्मा द्वारा गया किया।