Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की हाफिजपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है।आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की बाइक बरामद की गई हैं, जिनमें दो हाफिजपुर थाना क्षेत्र और एक गाजियाबाद के मोदीनगर से चोरी की गई थी।
क्या है पूरा मामला
सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरी करने वाला गिरोह बुलंदशहर हाईवे पर बंद पड़े भट्टे की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद है । इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए आनन फानन में घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान ग्राम शेरपुर, थाना निवाड़ी, जनपद गाजियाबाद निवासी जुबैर, बेगमाबाद बुदाना, थाना मोदीनगर निवासी अखिलेश और एक बाल अपचारी के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से बरामद तीन बाइकों की जांच में पता चला कि दो बाइकें हाफिजपुर क्षेत्र से और एक मोदीनगर से चोरी की गई थीं। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

