Friday, May 2, 2025

Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur केमिस्ट्स एवं ड्रगिस्टस फेडरेशन उत्तर प्रदेश (सीडीएफयूपी) की त्रिवार्षिक चुनाव एवं आम सभा की बैठक होटल ओरछा पैलेस, ओरछा, निकट झाँसी मेंं आयोजित हुई । जिसमें बनारस के संदीप चर्तुवेदी को प्रदेश अध्यक्ष और सुरेश गुप्ता को प्रदेश महामंत्री, हापुड़ के दवा व्यापारी विकास गर्ग को जोन सचिव चुना गया।

सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्र ने कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

Hapur
Hapur

दवा विक्रेताओं की समस्या पर हुई चर्चा (Hapur)

आम सभा में कैमिस्टों के हितों की रक्षा करने देश व प्रदेश में दवाओं की अवैध ऑनलाइन ट्रेडिंग से आ रही दिक्कतों पर भी गंभीर विचार व मंथन किया गया । महासचिव सुरेश गुप्ता ने कहा कि अवैध ऑनलाइन दवाइयों के कारोबार को अगर प्रदेश और केंद्र सरकार बंद नहीं करेगी तो सीडीएफयूपी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी।

उन्होंने ने कहा दवाओं के अवैध ऑनलाइन कारोबार पर कोई रोक न होने की वजह से उपभोक्ताओं को नशे की और नकली दवाएं की आपूर्ति अवैध ऑनलाइन कारोबारियों द्वारा करने की प्रबल संभावना रहती है जिस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए अन्यथा दवा कारोबारी अपने प्रतिष्ठान को अनिश्चित काल के लिये बंद करेंगे।

Hapur-----------
Hapur———–

मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल (Hapur)

बैठक में दवा के कानून, दवाओं के रख-रखाव कोल्ड चेन और आम जनता व उपभोक्ता को अच्छी गुणवत्ता की दवाई उपलब्ध हो पर गंभीर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि दवा व्यवसाय मे आ रही समस्याओं और विभाग के पोर्टल की विषंगतिओं के संदर्भ में बहुत जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रादेशिक संस्था का डेलीगेशन मिलेगा और सभी विषयों पर गंभीर चर्चा करेगा।

Hapur------------------
Hapur——————

यह चुने गए पदाधिकारी (Hapur)

चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी, सहायक चुनाव अधिकारी राकेश सिंह व मनोज खन्ना में वर्ष कार्यकाल 2024-2025-2026 का चुनाव संपन्न कराया । जिसमें वाराणसी जनपद के संदीप चतुर्वेदी को प्रदेश अध्यक्ष और गाजियाबाद जनपद के सुरेश गुप्ता को प्रदेश महासचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए।

संस्था के 12 ज़ोन और 4 रीजन के अध्यक्ष और मंत्री का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें जोन 2 से हापुड़ जनपद के विकास गर्ग जोन मंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रदेश कार्यकरिणी हेतु राजीव त्यागी कोषाध्यक्ष, इब्राहिम मंसूरी चेयरमैन, राकेश सिंह को संगठन मंत्री मनोनीत किए गए।

यह रहे मौजूद (Hapur)

कार्यक्रम का आयोजन संबद्ध जिला इकाई झांसी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन जनपद हापुड़ से अध्यक्ष दिनेश त्यागी, महामंत्री विकास गर्ग, अरुण गोयल, संजय त्यागी, संजय अग्रवाल, प्रवीण त्यागी आदि मौजूद थे।

Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा

Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा Hapur सीडीएफयूपी की आम सभा, अवैध ऑनलाइन दवा व्यापार पर गंभीर चर्चा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!