Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे, चाकू और कारतूस बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला
सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाश, अर्जुन और गौरव, पुलिस की गोली से घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश संजय को मौके से गिरफ्तार किया गया। अर्जुन ग्राम सादुल्लापुर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा का रहने वाला है, जो वर्तमान में ग्राम इमलिया, थाना शिवाला कला, जनपद बिजनौर में रहता है। गौरव नाई पुरा, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा का निवासी है, और संजय गौशाला वाली गली, राजीव नगर, कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर का निवासी है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए बदमाश
पुलिस ने आरोपियों के पास से गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ थाना क्षेत्रों से लूटी गई दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे, चाकू और कारतूस बरामद किए। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरे हैं, जिनके खिलाफ हापुड़, अमरोहा और अन्य जनपदों में लूट, गैंगस्टर एक्ट सहित करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए संबंधित थानों और जनपदों से संपर्क किया जा रहा है।

