Khabarwala 24 Hapur News: (गौरव शर्मा): नवरात्र और दशहरा त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन की टीम ने धौलाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने व्रत साम्रगियों का नमूना लेकर उसे प्रयोगशाला में भेजा है। विभाग की कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनके निर्देश में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास और पूनम के नेतृत्व में टीम बनाई गई। बृहस्पतिवार को टीम ने रिलायंस रोड भवापुर धौलाना में स्थित सीएम यूनिटी इन्नोवेशन प्राईवेट लिमिटेड के वेयरहाउस से पंसारी ब्रांड कुट्टू का आटा, पंसारी ब्रांड का साबुदाना, पंसारी ब्रांड का सिंघाड़े का आटा एवं सिटी माल ब्रांड छुआरा, सिटी माल ब्रांड किशमिश, सिटी माल ब्रांड काजू, सिटी माल ब्रांड बादाम, सिटी माल ब्रांड गुड़, सिटी माल ब्रांड चटपट गोली, सिटी माल ब्रांड चटपट फ्रूट जैली, सेंधा नमक का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। कुल मिलाकर मौके से 11 नमूनों को संग्रहित कर प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।