Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में आधा दर्जन लोगों ने एक परिवार के सदस्यों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने फायर भी कर दिया। किसी तरह परिवार के सदस्य बाल बाल बच सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर निवासी आकाश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा रूपक जैसे ही घर के पास पहुंचा तो पड़ोसी अमित, अनुज उर्फ मुलचन्द , आदित्य, चन्द्रपाल , यशपाल , अमित ने पीड़ित के पुत्र व परिवार के अन्य बच्चों, महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। फायरिंग में किसी तरह परिजन बाल बाल बच गए।
मौके पर मची अफरा तफरी (Hapur)
गांव में फायरिंग होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह पीड़ितों की जान बचाई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पुत्र और परिजन से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur)
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के मिलने के संबंधित स्थानों पर उनकी तलाश की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।