Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (अमजद खान) यूपी के जनपद हापुड़ में तीन दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में मिला। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी हुई तो उनमें अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने युवक की शिनाख्त करते हुए परिजनों के साथ फोरेंसिक टीम को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण करने के बाद साक्ष्यएकत्र किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Hapur)
जानकारी के अनुसार सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर के जंगल में सोमवार की सुबह ईख खेत में एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। वहां से निकल रहे ग्रामीणों को पास जाकर देखा। इसकी जानकारी तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 25 वर्षीय साहिल पुत्र इजाजू निवासी गांव बक्सर निवासी के रूप मे हुई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने शव के आसपास का निरीक्षण करने के बाद साक्ष्य इकट्ठा किऐ। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शव की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह घर सें तीन दिन सें लापता था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसको लेकर सिम्भावली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थीं।
मामले में पुलिस की जांच जारी (Hapur)
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि परिजनों के जानकारी के अनुसार मृतक साहिल घर सें दोस्तों सें मिलने के लिए गया था। तब सें मृतक युवक लापता था। पुलिस ने शक के आधार पर दों युवकों को हिरासत में लिया है। जल्द ही युवक की हत्या का पर्दाफाश किया जाएगा। फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।