Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Cyber Crime जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति को नाइजीरिया की युवती के नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर साइबर अपराधियों ने उससे 1.45 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Cyber Crime)
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव कांवी के अनिरूद्ध सिंह तोमर ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर नाइजीरिया निवासी मर्सी जैकसन नामक युवती ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसे पीड़ित ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक व वाट्सएप के जरिए बात होने लगी। मार्च को युवती ने वाट्सएप काल कर पीड़ित को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने उसे 70 हजार डालर और आइफोन के साथ पकड़ लिया है। थोड़ी देर बाद एक अंजान नंबर से फोन आया और सामान छुड़ाने के नाम पर युवक के पास मौजूद डालर की कीमत का दस प्रतिशत रुपये देने की बात की।
आरोपी ने फोन कर लिया स्वीच आॅफ (Hapur Cyber Crime)
इस मामले में पीड़ित ने व्यक्ति के बताए बैंक खाते में 1.10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने दोबारा पीड़ित को काल किया और सामान छोड़ने के लिए रुपये मांगे। इसपर पीड़ित ने आरोपी को 35 हजार रुपए दोबारा ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी आरोपी उससे रुपये मांगने लगा। शक होने पर आरोपित ने उससे पूछताछ की तो उसने काल काट दी और नंबर स्विच आफ कर लिया। ठगी की जानकारी पर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur Cyber Crime)
पीड़ित ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।