Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कालोनी निवासी पीड़िता ने कोतवाली में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट कर उत्पीड़न कर दिया। इतना ही नहीं उसके छह माह के बच्चे समेत दो बच्चों को अपने पास रख लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
नगर की मोती कालोनी निवासी शबाना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक दिसंबर 2020 को उसका इसरार निवासी रावली रोड़ चुंगी नम्बर 3 मुरादनगर जिला गाजियाबाद के साथ शादी हुई थी। शादी से प्रार्थनी को दो बच्चे (लड़की अलीवीरा आयु करीब ढाई साल, पुत्र हनान आयु करीब 6 माह) है । शादी के बाद से ही पीड़िता का पति इसरार व सास फिरदोस, जेठ राशिद, देवर इलियास, नन्द तरन्नुम, रेशमा व तबस्सुम, चचिया ससुर असलम ने प्रार्थनी को कम दहेज को लेकर मारपीट, गाली गलौंच व उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था।
बच्चों को भी अपने पास रखा ( Hapur Crime News)
इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की और परिवार परामर्श केन्द्र हापुड़ में कई बार काउंसिलिंग हो चुकी है। लेकिन उसके बावजूद प्रार्थनी का पति ना तो पीड़िता को ले जाने को तैयार है और पीड़िता के दोनो बच्चो को अपने पास जबरदस्ती रखा हुआ है । जबकि एक बच्चा अभी मात्र 6 माह का है । जिसका मां का दूध ना मिलने के कारण उसके शारीरिक विकास व मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है एवं जान को खतरा हो सकता है।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur Crime News )
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति इसरार, सास फिरदोस, जेठ राशिद, देवर इलिहास, ननद तरन्नुम, रेशमा, तबस्सुम व ससुर असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।