Sunday, February 16, 2025

Hapur कांग्रेस नेता की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर कांग्रेसियों ने जताया शोक, पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा रख दी श्रद्धांजलि

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांग्रेसी के शहर सचिव मोइनुद्दीन इदरीसी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि सोमवार की शाम को सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मोइनुद्दीन की मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में उनका दफीना किया गया।

कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि (Hapur)

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन आदि ने कांग्रेसी कार्यकर्ता मोइनुद्दीन इदरीसी के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा रख उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया है कि सोमवार को मोइनुद्दीन इदरीसी का हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

विभिन्न पदों पर रहे (Hapur)

शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि मोइनुद्दीन इदरीसी कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे हैं और वर्तमान में शहर कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर कार्यरत थे। पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में समय-समय पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

पूर्व विधायक ने संवदना व्यक्त की (Hapur)

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि मोइनुद्दीन इदरीसी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जैसे ही उन्हें उनके निधन की सूचना मिली, वे मंगलवार को उनके आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड स्थित निवास पर पहुंचे और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस का हर कार्य कर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है और अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता है।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी/पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, राकेश त्यागी, राम प्रसाद जाटव, अंकित शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, खालिद खान, फिरोज कुरैशी, सचिन कुमार, निसार पठान, एजाज अहमद, सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles