Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात में एक अधिवक्ता के परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। इसको लेकर हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल इस मामले में पुलिस अधीक्षक से मिलेगा।
अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त (Hapur)
हापुड़ बार एसोसिएशन की आम सभा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह और सचिव विकास त्यागी व अन्य वरिष्ठ एवं युवा अधिकारियों की मौजूदी में हुई। जिसमें बताया गया कि थाना हापुड़ देहात के थाना प्रभारी ने अधिवक्ता मुजीबुर्रहमान के परिजन के खिलाफ एक झूठ मुकदमा दर्ज किया है। इस प्रकार का एक अधिवक्ता के परिजनों के विरुद्ध झूठा मुकदमा पंजीकृत होने से हापुड़ बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। थाना प्रभारी हापुड़ देहात की निंदा की गई।
एसपी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल (Hapur)
बैठक में निर्णय लिया गया कि आज शुक्रवार को सभी न्यायालयों में संपूर्ण कार्यों से विरत रहेंगे और झूठे मुकदमें के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से मिलकर घटना से अवगत कराया जाएगा।