Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, के आभासी पटल पर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे एवं धन सिंह कोतवाल को श्रद्धांजलि देने हेतु साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारतीयों में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित की (Hapur)
क्रांतिकारी धनसिंह कोतवाल एवं मंगलपांडे दोनों ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक हैं। कार्यक्रम की संचालिका इतिहास विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने अपने संबोधन भाषण में यह स्पष्ट किया कि धन सिंह कोतवाल ने अपनी बहादुरी एवं चतुराई से अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया, जबकि मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति की शुरुआत करके भारतीयों में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित की।
स्वतंत्रता सेनानियों की चर्चा की (Hapur)
साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा ने भावपूर्ण गीत गाकर वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रा कुमारी अनामिका मुद्गल ने भावपूर्ण देशभक्ति गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया। अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. मीनू कश्यप ने रस्किन बॉन्ड के साहित्य में वर्णित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की चर्चा की।
श्रद्धासुमन अर्पित किए (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने देश के महान क्रांतिकारियों को नमन करते हुए स्वरचित भावपूर्ण गीत सुनाकर भारत के वीर सपूतों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा आभासी पटल पर उपस्थित सभी प्राध्यापिकाओं एवं छात्राओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।