Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गढ़ रोड पर गौशाला स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय से आज सोमवार शाम को भाजपा कार्यकर्ता एक साथ लोगों से अतारपुरा चौराहा रेलवे रोड पर कार्यकर्ताओं ने दुकान दुकान जाकर व्यापारियों से, दुकान पर बैठे ग्राहकों , राहगीरों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह किया ।
भाजपा सरकार के बारे में बताया (Hapur)
भाजपाईयों ने सरकार ने किस प्रकार सर्व समाज के लिए कार्य किया है । देश लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । संकल्प पत्र में किन किन बातों का उल्लेख है ये बात भी व्यापारियों बताया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर प्रफुल्ल सारस्वत, चक्रवर्ती गर्ग, मान सिंह गोस्वामी, पुनीत गोयल, कपिल एस एम, श्यामेंद्र त्यागी, कविता मादरे, डा. पायल गुप्ता, मनोरमा रघुवंशी, अलका निम, मुनेश त्यागी, अशोक बबली, राहुल शर्मा, सुनील वर्मा, पवन गर्ग, योगेन्द्र चौधरी, जिनेंद्र चौधरी, अमित सिवाल, प्रवीण शर्मा, मुदित गोयल, अमित शर्मा, विनित, विनोद गुप्ता, सौदान सिंह, सोनू गर्ग, राजीव चौधरी, राजीव अग्रवाल, राजेश सक्सेना, हीरा लाल केन, अशोक शर्मा, राजीव अग्रवाल, आदित्य सिंह, रोहतास यादव, मूलचंद त्यागी, सुधीर अग्रवाल व सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।