Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक ढाबे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मृतक का शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी बाबूद्दीन सैफी की बेटी की शादी रविवार को डासना निवासी एक युवक के साथ हुई थी। मंगलवार को बाबूद्दीन का 20 वर्षीय बेटा समीर अपनी बहन को ससुराल से लाने के लिए अपने मामा के लड़के के साथ बाइक पर डासना जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित एक ढाबे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके मामा का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।
शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया
घटना की सूचना पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने समीर के शव को अपने साथ ले जाकर बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।