Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में एक युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने शव को बक्सर नहर के किनारे शव फेंक दिया और फरार हो गए। इस हत्याकांड से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
शुक्रवार की सुबह को कुछ लोग बक्सर नहर के किनारे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव पड़ा है। जिसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। कुछ ही देर में मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हत्याकांड की सूचना मिलने पर सिंभावली थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फार्रेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्षय एकत्र किए।
मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त (Hapur)
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके अलावा उसके पास से कोई एेसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। आसपास के थानों को पुलिस ने शव मिलने की सूचना दे दी है। पुलिस का दावा है कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके, ताकि वारदात का पर्दाफाश हो सके।
पुलिस ने जांच में जुटी (Hapur)
थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।



