Khabarwala 24 News Hapur: चंडी मंदिर रोड, हापुड़ में महावीर दल के तत्वावधान में आयोजित बाला जी महाराज के भव्य संकीर्तन ने भक्तों के बीच उत्साह और भक्ति की लहर पैदा कर दी। शिवकुमार वर्मा और विक्की वर्मा के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में गुरु देव सुशांत तोमर के मधुर भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भक्तों ने बाबा बाबा बोल तेरी बाधा मिट जाएगी और सीता राम, हरे राम जैसे भजनों पर नाचते-गाते बाला जी की भक्ति में लीन होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
माहौल को भक्तिमय बना दिया
कार्यक्रम में बरेली, मुरादाबाद, बृजघाट, मेरठ, जयपुर, दिल्ली, खुर्जा, बुलंदशहर, गुलाबटी, देवभूमि, सपनावत, समाना, गाजियाबाद, दादरी और बागपत जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों से आए भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। भक्तों ने गुरु देव सुशांत तोमर के दर्शन किए और उनके भजनों के माध्यम से राम भक्त हनुमान बाला जी की महिमा का गुणगान किया।भजनों जैसे मेरे घर आना बाबा, आ जाना एक बार ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया।
भंडारे का आयोजन किया गया
संकीर्तन में भक्तों ने बाला जी महाराज की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया। गुरु देव सुशांत तोमर के भजनों ने भक्तों के मन को शांति और आनंद प्रदान किया। आयोजकों ने सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
शांति और आनंद प्रदान किया
आयोजक शिवकुमार वर्मा और विक्की वर्मा ने बताया कि यह संकीर्तन बाला जी के प्रति भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि गुरु देव सुशांत तोमर के भजनों ने भक्तों के मन को शांति और आनंद प्रदान किया। कार्यक्रम में आए भक्तों ने इस आयोजन की भूरि-भूरी प्रशंसा की ।
