खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : जिले की ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल के माध्यम से सुशासन सप्ताह मनाया गया। इसमें ग्रामीणों को जन हित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली जनहित में हो इस पर भी मंथन किया गया।
इस सप्ताह के माध्यम से यह भी आंकलन किया जा रहा है कि कैसे गांव के अंतिम पायदान के लोगों को भी बिना किसी दिक्कत के योजनाओं का लाभ मिले।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर ग्राम चौपालों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम पंचायत सचिवों ने भाग लिया। चौपाल में गांव के लोगों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत गढ़ मुक्तेश्वर सतीश शर्मा ने भदस्याना ग्राम पंचायत में आयोजित चौपाल में भाग लिया।