Khabarwala 24 News Hapur: GK Quiz यूपीएससी के इंटरव्यू में ऐसे कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब कैंडिडेट्स नहीं दे पाते हैं। ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए इंटरव्यू में पूछे जानें वाले कुछ सवाल और जवाब लेकर आए हैं जो आपकी तैयारियों में मदद कर सकते हैं। इन प्रश्नो से आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं. पढ़ें..
सवाल1- भारत में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने 8 अप्रैल, 2025 को कितने साल पूरे कर लिए?
जवाब- भारत में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने 8 अप्रैल, 2025 को 10 साल पूरे किए हैं।
सवाल2- गंगोत्री नेशनल पार्क, जिसके गेट हाल ही में पर्यटकों के लिए खोले गये हैं वो उत्तराखंड के कौन से जिले में स्थित है?
जवाब2- गंगोत्री नेशनल पार्क, जिसके गेट हाल ही में पर्यटकों के लिए खोले गये वह उत्तरकाशी में है।
सवाल3- वह ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खाया भी जा सकता है?
जवाब3- लौंग वह चीज है, जिसे पहना भी जाता है और खाया भी जा सकता है
सवाल4- शरीर का कौन का हिस्सा सबसे गर्म होता है?
जवाब4- शरीर में खून सबसे गर्म रहता है।
सवाल5- कौन सा जीव है जो पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब5- भालू पैदा होने के २ महीने तक सोता रहता है।
सवाल6- वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
जवाब6- परछाई पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती।
सवाल7- कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब7- मेंढक जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है।
सवाल8- ऐसी कौन सी चीज है जो खाने से पहले नहीं दिखती है?
जवाब8- ठोकर खाने से पहले नहीं दिखती है
सवाल9- ऐसा क्या है जिससे जितना काम लिया जाता है वह उतनी ही बड़ी हो जाती है?
जवाब9- बुद्धि वह है जिससे जितना काम लिया जाता है वह उतनी ही बड़ी हो जाती है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं।