Khabarwala 24 News New Delhi: Gk Quiz पीएससी परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार हर साल तैयारी करते हैं। वहीं, इंटरव्यू राउंड को कई कैंडिडेट्स क्लियर नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे करेंट अफेयर्स, देश-दुनिया से जुड़े सवाल और कुछ अतरंगे सवाल भी पूछे जाते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को अपने दिमाग में हर चीजों को फिट रखना होता हैं। ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सवाल और जवाब जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में मदद कर सकते हैं।
सवाल1- ‘गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025’ का उद्घाटन किसने किया? (Gk Quiz)
जवाब1- गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025′ का उद्घाटनमाणिक साहा ने किया।
सवाल2- डॉ. मंगी लाल हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (Gk Quiz)
जवाब2- डॉ. मंगी लाल हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में DG नियुक्त किया गया है ।
सवाल3- मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया? (Gk Quiz)
जवाब3- मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन सर्बानंद सोनोवाल ने किया।
सवाल4- वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया? (Gk Quiz)
जवाब4- वर्ल्ड अर्थ डे 22 अप्रैल 2025 को मनाया गया।
सवाल5- किस देश के एक दो दिन बल्कि सात नाम हैं?
जवाब5- भारत (भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द) नाम हैं।
सवाल6- वो कौन से विटामिन हैं जो पानी में घुल जाते हैं?
जवाब6- विटामिन बी और सी पानी में घुल जाते हैं।
सवाल7- किसी भी पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?
जवाब7- कटहल पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल है।
सवाल8- इंटरव्यू को हिन्दी में क्या कहते हैं?
जवाब8- इंटरव्यू को हिन्दी में साक्षात्कार कहते हैं।
सवाल9- वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
जवाब9-उम्र वह है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है।