Fraud विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.10 लाख रुपये हड़पे

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) : Fraud विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला समेत चार लोगों ने एक व्यक्ति से 5.10 लाख रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं आरोपी को फर्जी वीजा, टिकट और होटल के फोटो दिखाकर समय समय पर पैसा हड़पते रहे। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित को एक सुनसान जगह पर भूखा प्यासा रखा। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर वापस लौटा। इसको लेकर पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

ग्राम दौताई निवासी हसीन अहमद ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि थाना बहादुरगढ़ के ग्राम लुहारी निवासी सुशान्त जो उसके ताऊ के लड़के के जन सेवा केन्द्र पर आता जाता रहता है। इस कारण उसके पिता व ताऊ इफ्तेखार से भी जानकारी है। सुशान्त व उसके पिता सुनील उर्फ अनील ने उसके ताऊ से उसकी नौकरी लगवाने के लिये कहा । आरोपी ने पीड़ित को बताया कि उसकी मामी जनपद दौराला थाना मेरठ निवासी अनुपमा पत्नी पंकिल, मामा पंकिल कनाडा, दुबई, आदि जगह पर नौकरी पर भेेजतें है तथा विदेशो मे नौकरी लगवाते है। सुशान्त ने उससे व उसके पिता को अपने घर पर पंकिल, अनुपमा से मिलवाया । पंकिल व अनुपमा ने उसको को कनाडा में फूड पैकिंग मे नौकरी लगवाने को कहा।

पीड़ित को झांसे में लेकर दुबाई से कनाड़ा भेजने का दिया आश्वासन

पीड़ित व उसके पिता से सुशान्त, अनुपमा, पंकिल, सुनील उर्फ अनील ने पासपोर्ट, आधार कार्ड, फोटो, व 2,20,000 रूपये लेकर कहा की आपका कनाडा का वीजा जल्द ही आ जाएगा। पीड़ित ने बताया कि जब सुशान्त आदि से अपने वीजे से बारे मे पुछा तब उक्त सभी ने कहा की कनाडा का वीजा एक दो दिन में तुम्हारा आ जायेगा। उसके बाद पीड़ित से कुछ रुपये की और मांग की तब पीड़ित ने 8 सितंबर 2021 को पंकिल कुमार के खाते में रुपये डलवा दिए। कुछ समय बाद पीड़ित के पूछने पर पंकिल कुमार व अनुपमा कहने लगे की तुम्हारा डायरेक्ट कनाडा का वीजा नही मिला पा रहा है। हम आपको कुरेशिया के द्वारा कनाडा भेजेंगे। चारो उसके गांव आये और कुरैशिया होटल में नौकरी पर भेजने को कहा तथा यह भी कहा कि वहा ज्यादा पैसे मिलेंगे तब पीड़ित को कुरैशिया के कागज व वीजा दिखाए। चारों ने पीड़ित को उलझाते हुये कहा की आपका पासपोर्ट खो गया है । इस पर पीड़ित ने पासपोर्ट खोने की सूचना थाने को दी व दोबारा पास पोर्ट एप्लाई किया । तब पीड़ित व उसके पिता द्वारा चारो ने अपने रूपये वापस करने को कहा तो आरोपी उसके गांव दौताई आए व विश्वास दिलाते हुये उसे दुबई के द्वारा कनाडा भिजवाने को कहा ।

फर्जी कागजात दिखाकर फिर पैसे हड़पे

पीड़िता का नया पासपोर्ट लेकर गए चारों के द्वारा उससे दुबई द्वारा कनाडा जाने के लिये और खर्चा होने पर और रुपये की मांग की तो पीड़ित ने 16 दिसंबर 2022 को अनुपमा के फोन पे नंबर पर 30,000 रूपये डलवाए। इसके बाद 17 दिसंबर 2022 को पंकित के नंबर पर 50,000 और 20,000 रुपये डलवाए। 20 दिसंबर को अनुपमा के नम्बर पर 45,000 रुपये डलवाये व पंकिल के नंबर पर 45,000 रूपये डलवाए। तब जाकर उसको दुबई का टिकट व वीजा व जिस होटल में रुकेंगे उसकी फोटो आदि दिखाई।

सुनसान जगह पर भूखा प्यासा रखा

22 दिसंबर 2022 को उसे दुबई के लिये अपने साथ लेकर गया और कहीं सुनसान जगह ले गया तथा कई दिन तक भूखा प्यासा रखा और उसे बिना बताये वहीं पर मरने के लिये छोड़ कर भाग आया । जैसे तैसे उसने परिजन से संपर्क कर किसी तरह 6 जनवरी 2023 को वापस आया। आरोपियों ने पीड़ित से 5.10 लाख रुपये हड़प लिए। चारों आरोपियों ने धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो तुम्हे जान से मरवा देगे ।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-