Khabarwala 24 News New Delhi : Force Gurkha 5 Door Teaser फोर्स बहुत जल्द भारत में नई 5 दरवाजों वाली गुरखा एसयूवी लॉन्च करने वाली है अब कंपनी ने इस धाकड़ एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है और 2024 के मध्य में कहीं इसे लॉन्च किया जाना लगभग तय है। इसकी टेस्टिंग देश में लगातार जारी है। पहाड़ों पर फोर्ड गुरखा 5-डोर बहुत जोरदार प्रदर्शन के लिए सटीक विकल्प भी है। यहां अब तक उपलब्ध नई गुरखा की पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं। कुछ समय पहले ही नई गुरखा 5-डोर को हाई एल्टिट्यूड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जो लॉन्च के लिए तैयार नजर आ रही है।
एसयूवी में क्या नया, क्या पुराना (Force Gurkha 5 Door Teaser)
पांच दरवाजों वाली नई फोर्स गुरखा दिखने में इसके 3-डोर मॉडल जैसी ही है, चाहे अगला हिस्सा हो, हेडलाइट हो, स्नॉर्कल हो, बंपर्स हों या फिर टेललाइट्स हों, सब मौजूदा गुरखा जैसा ही है। इस दमदार ऑफ रोडर में अब 3 की जगह पांच दरवाजे दिए जाएंगे और इसके साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो ऑल टेरेन टायर्स से लैस हैं। गुरखा की लंबाई बढ़ने के बाद स्वाभाविक रूप से इसका व्हीलबेस बढ़ा है जिससे बीच की कतार वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह बन गई है।
इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं (Force Gurkha 5 Door Teaser)
इंटीरियर की बात करें तो नई 5-डोर फोर्स गुरखा का केबिन भी स्टैंडर्ड गुरखा जैसा ही नजर आ रहा है। यहां ग्रे थीम वाले इंटीरियर और 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा मैनुअल एसी कंट्रोल साफ दिख रहा है। इसके बीच में बेंच सीट्स और पिछले हिस्से में कैप्टन सीट्स दी जाने वाली हैं। कुल मिलाकर नई गुरखा इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में 3 दरवाजों वाले मॉडल जैसी ही होने वाली है।
मर्सिडीज से लिया गया है इंजन (Force Gurkha 5 Door Teaser)
फोर्स गुरखा के 5-डोर वेरिएंट में भी समान 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो मर्सिडीज से लिया गया है। ये इंजन 90 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिला है। कंपनी इस एसयूवी को 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश कर सकती है और हमारा मानना है कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 16 से 17 लाख रुपये के बीच होगी। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और महिंद्रा थार 5-डोर से होने वाला है।