Khabarwala 24 News New Delhi : European automaker Skoda यूरोपियन वाहन निर्माता Skoda भारत में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली दो गाड़ियां अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। कंपनी की ओर से अपनी एक कार और एक एसयूवी को और ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है। पहले से ही फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली कंपनी की दो गाड़ियों में किस तरह के अपडेट को दिया गया है। आइए जानते हैं स्कोडा इंडिया की ओर से किस कार और एसयूवी को सेफ्टी अपडेट के साथ लाया गया है।
और सुरक्षित हुईं Skoda की दो गाड़ियां (European automaker Skoda)
स्कोडा की ओर से सेडान कार के तौर पर Slavia और मिड साइज एसयूवी के तौर पर Kushaq को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह दोनों गाड़ियां अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। मतलब यह है कि इन दोनों गाड़ियों के सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग को दिया जाएगा।
दोनों को मिली हैं 5 Star सेफ्टी रेटिंग (European automaker Skoda)
स्कोडा की इन दोनों गाड़ियों को पहले से ही क्रैश टेस्ट में 5 star सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट के बाद सेफ्टी के मामले में पूरे पांच अंक दिए थे। कुशाक को ग्लोबल एनसीएपी की ओर से अक्टूबर 2022 में और सेडान कार स्लाविया को अप्रैल 2023 में क्रैश टेस्ट के बाद 5star सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
सेफ्टी फीचर्स कितनी सुरक्षित गाड़ियां (European automaker Skoda)
स्कोडा अपनी दोनों गाड़ियों में कुछ बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से इनमें हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टी कॉलिजन ब्रेक, टीपीएमएस, ईएससी जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है।
कितनी कीमत पर बाजार में उपलब्ध (European automaker Skoda)
स्कोडा स्लाविया सेडान कार की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 11.63 लाख रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 18.83 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं कुशाक एसयूवी 11.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से लेकर 19.79 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है।