Khabarwala 24 News New Delhi : .यश चोपड़ा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘हम तुम’ में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री लगभग सभी को पसंद आई थी। इस फिल्म से डायरेक्टर कुणाल कोहली को भी काफी फेम मिला था मगर जितनी मजेदार और अनोखी ये फिल्म देखने में थी, उतनी ही इसे बनाने में मेकर्स को तकलीफ आई थी।
दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा को फिल्म ‘हम तुम’ पर भरोसा नहीं था। ‘हम तुम’ के डायरेक्टर कुणाल कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साल 2004 में आई अपनी फिल्म पर बात की। जिसमें उन्होंने इसकी मेकिंग से लेकर रिलीज के बाद की जर्नी को सभी के साथ शेयर किया।
यश चोपड़ा को नहीं फिल्म पर भरोसा (Hum Tum Movie)
कुणाल ने बताया कि उनकी फिल्म पर लेजेंडरी फिल्ममेकर यश चोपड़ा को पहले भरोसा नहीं था। उन्होंने इसका बजट भी छोटा रखा था और शुरुआत में फिल्म के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहते थे। कुणाल ने ‘रेडियो नशा’ के साथ बातचीत में फिल्म की मेकिंग से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया, ‘बजट की कमी नहीं, बल्कि हमारे पास कुछ भी नहीं था। हमें 7.5 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था। यश जी ने कहा था कि ये आपका बजट है। आपको इतने पैसों में अपनी फिल्म बनानी है। जैसे ही ये पैसे खत्म हो जाएंगे। मैं आपकी फिल्म जैसी है वैसे ही रिलीज कर दूंगा।
सिर्फ 7.5 करोड़ में बनी थी ‘हम तुम’ (Hum Tum Movie)
कुणाल ने आगे बताया कि उनकी फिल्म का बजट ‘यश राज फिल्म्स’ की बाकी फिल्मों के मुकाबले काफी कम था। ‘सलाम नमस्ते’, जो ‘हम तुम’ के बाद रिलीज होनी थी। उसका बजट 16-19 करोड़ के बीच था। वहीं उसी साल रिलीज हुई दो फिल्में ‘धूम’ और ‘वीर जारा’ का बजट भी ‘हम तुम’ के मुकाबले काफी ज्यादा था। कुणाल को सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये के बजट में अपनी फिल्म को देश के बाहर और दिल्ली में भी शूट करना था। डायरेक्टर ने बताया, ‘7.5 करोड़ रुपये का बजट काफी छोटा था जिसमें मुझे देश के बाहर, दिल्ली और मुंबई में आउटडोर शूट करना था।
फिल्म देखने के बाद रिएक्शन शेयर (Hum Tum Movie)
साथ ही फिल्म में एनिमेशन भी था जिसका बजट पूरे 7.5 करोड़ में से 2.5 करोड़ रुपये था। बहुत लोगों ने कहा कि एनिमेशन की जरूरत नहीं, कहानी अच्छी है लेकिन हमें फिर एक नया एनिमेशन स्टूडियो मिला जिसने हमें सिर्फ 50 लाख में एनिमेशन करके दिया। इसके बाद, मैंने एनिमेशन में काफी चिंदी गिरी की ताकि हमारा बजट ऊपर ना जाए। कुणाल ने आगे यश चोपड़ा का फिल्म देखने के बाद रिएक्शन भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो फाइनल एडिट के दौरान काफी डरे हुए थे। जब यश चोपड़ा ने फिल्म देखी तो वो काफी खुश हुए और तब जाकर उन्होंने फिल्म को प्रेजेंट करने का फैसला लिया।
बोले-तुम लोग सही थे, मैं गलत था (Hum Tum Movie)
डायरेक्टर ने बताया, ‘यश जी ने एडिटिंग रूम में फाइनल फिल्म देखी और बोले कि आदित्य और कुणाल मेरे कमरे में आओ। मैंने तब आदित्य चोपड़ा को देखा, तो उन्होंने मुझे कहा कि अब तुम सुनो। तुम्हारी फिल्म बन गई, जो होना था हो गया है। ‘अब देखो पापा क्या कहते हैं, उनकी डांट सुनो लेकिन यश जी ने हमें कहा कि तुम लोग सही थे, मैं गलत था। ये एक बहुत ही कमाल की फिल्म बनी है। उनकी बातें सुनकर मेरे आंसू निकल गए। उन्हें लगा कि मैं उनकी बात नहीं समझ पाया, लेकिन फिर मैंने उन्हें बताया कि ये मेरे खुशी के आंसू हैं।
28 मई 2004 को रिलीज हुई फिल्म (Hum Tum Movie)
फिर वो अपनी सीट से उठे और उन्होंने मुझे गले लगाया। उन्होंने कहा कि मैं खुशी-खुशी अपना नाम इस फिल्म के लिए दूंगा क्योंकि पहले वो ये सोच रहे थे कि अगर ये फिल्म अच्छी नहीं बनी, तो वो इसके लिए अपना नाम नहीं देंगे। कुणाल कोहली की फिल्म ‘हम तुम’ डायरेक्टर के लिए करियर चेंजिंग फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म से सैफ अली खान के करियर में भी एक बड़ा बदलाव आया था। उन्हें अपने करियर का पहला एक्टिंग नेशनल अवॉर्ड भी ‘हम तुम’ के लिए ही मिला था। उनकी फिल्म आज से करीब 21 साल पहले 28 मई, 2004 को रिलीज हुई थी।