CLOSE AD

War 2 Movie Teaser Release ऋतिक रोशन-जूनियर NTR के बीच ‘वॉर’, धुआंधार टीजर रिलीज, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : War 2 Movie Teaser Release यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की मच-अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। सिने फैंस इसके जबरदस्त और एक्शन पैक्ड सीन्स को देखकर दंग हैं। ऋतिक रोशन स्टारर वॉर के सेकेंड पार्ट में उनका मुकाबला साउथ सेंसेशन जूनियर एनटीआर से है, जो कि धुआंधार होने वाला है। टीजर जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए मेकर्स की ओर से तोहफा है।

ऋतिक-जूनियर एनटीआर का फेस-ऑफ (War 2 Movie Teaser Release)

टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर के इंटेंस डायलॉग से, जहां वो बताते हैं कि वो कब से कबीर यानी ऋतिक पर नजर गड़ाए बैठे हैं। पहले ही सीन से ये साफ हो जाता है कि कबीर से उसकी पुरानी रंजिश है, जिसकी वजह से वो बदला लेने पर तुला है। किसी भी हाल में वो कबीर को हराना चाहता है। इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर ऋतिक ने लिखा- आग दोगुनी. गुस्सा दोगुना. अपनी साइड चुनो।

1 मिनट 34 सेकेंड का टीजर आया सामने (War 2 Movie Teaser Release)

1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच आग-पानी-बर्फ हर जगह लड़ाई होती दिखाई गई है। एक दूसरे पर हावी दोनों एक्टर का लुक बेहद दमदार है। फिल्म के जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है, जो अपीयरेंस से साफ जाहिर होता है। हालांकि फिटनेस के मामले में ऋतिक हमेशा ही ऑन-पॉइंट रहते हैं। फिल्म में कियारा भी ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी। टीजर में वो ऋतिक संग रोमांस करती दिखी हैं।

सुजैन खान-सबा आजाद ने लुटाया प्यार (War 2 Movie Teaser Release)

टीजर पर ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी रिएक्ट कर इसे फायर बताया है। सुजैन ने जहां ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी को देखने लायक बताया। वहीं सबा इसके एक्शन सीन से खूब इम्प्रेस हुईं। साथ ही फिल्म देखने के लिए उन्होंने अपनी बेकरारी शो की। सेलेब्स फ्रेंड्स और फैंस से टीजर को खूब प्यार मिल रहा है। यूट्यूब पर भी टीजर ने देखते-देखते लाखों व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है।

फैंस के दिलों-दिमाग पर छाने की तैयारी (War 2 Movie Teaser Release)

ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फाइट लोगों को खूब पसंद आ रही है। दोनों ही अपने अंदाज से फैंस के दिलों-दिमाग पर छा जाने की तैयारी कर रहे हैं। सबका कहना है कि ये फेस-ऑफ देखने लायक होगा। बता दें, वॉर 2 का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये हिंदी के साथ-साथ तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News