मुंबई, 14 अक्टूबर (khabarwala24)। हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ को 2026 के अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसे भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के अभिनेता विशाल जेठवा ने आईएनएस से खास बातचीत में बताया कि कैसे इस फिल्म की वजह से उनकी दुनिया बदल गई और उन्हें बॉलीवुड में वह मुकाम मिल गया जिसके वह हकदार थे।
हाल ही में संपन्न एक फैशन शो में फिल्म के बारे में बात करते हुए विशाल ने khabarwala24 से कहा, “यह एक अद्भुत अनुभव था। हमने यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई है। हमें अपनी फिल्म पर बहुत गर्व है। जब फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है तो अच्छा लगता है। मेरा व्यक्तिगत अनुभव बहुत अच्छा रहा। यह जीवन बदल देने वाला अनुभव था।”
उन्होंने आगे कहा, “इस फिल्म के बाद मैं बहुत बदल गया हूं। अब मैं समाज को एक अलग नजरिए से देखता हूं। मैं बहुत बदल गया हूं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।”
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्या आपको लगता है कि उन्हें इंडस्ट्री में वह जगह मिल गई है जो वे चाहते थे?
इसका जवाब देते हुए विशाल जेठवा ने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों ने मुझे स्वीकार कर लिया है और मुझे अपनी जगह मिल गई है, यह बड़ी है या छोटी, यह लोग तय करेंगे। लेकिन मैं अपनी जगह से खुश हूं।”
धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज घायवान हैं। इस फिल्म में उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह नौकरी उन्हें वह सम्मान दिलाएगी जो उन्हें कभी नहीं मिला। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उनके सपनों पर पानी फिर जाता है।
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ था और स्क्रीनिंग के बाद लोगों ने नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई थीं।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।