Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer बच्चों को बेरहमी से मारने वाला वो सीरियल किलर, Netflix पर Vikrant Massey बताएंगे निठारी कांड की खौफनाक कहानी

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer नोएडा का चर्चित निठारी कांड तो आपको याद ही होगा, किस तरीके से वहां बच्चों को एक के बाद मौत के घाट उतारा गया, हर कोई इस खौफनाक घटना से सिहर उठा था। फिल्म जगत में हमेशा फिल्मों और सीरीज के जरिए ऐसी डरावनी सच्ची घटनाओं को दिखाया जाता है, हर समय पर्दे पर कुछ नया देखने को मिलता है और अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विक्रांत मैसी की नई फिल्म सेक्टर 36 ने दर्शकों के बीच पहले से ही एक्साइटमेंट जगा दी है।

जारी किया गया ट्रेलर (Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer)

इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है और निश्चित रूप से इसमें दर्शकों को सस्पेंस और इंटेंस ड्रामा भर-भर के देखने को मिलेगा। विक्रांत मैसी की अगली फिल्म सेक्टर 36 एक सीरियल किलर की कहानी पर आधारित है, जिसे स्त्री 2 के निर्माताओं ने बनाई है।

YouTube video

खौफनाक सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगे विक्रांत मैसी (Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer)

विक्रांत मैसी, जो अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं इस बार एक खौफनाक सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि विक्रांत मैसी छोटे बच्चों का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या करते हैं। इस खतरनाक भूमिका में विक्रांत का नया अवतार दर्शकों के लिए काफी नया अनुभव होगा। विक्रांत का इससे मिलता-जुलता रोल उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में भी देखने को मिला था। वहीं इसके ट्रेलर के मुताबिक, दीपक डोबरियाल फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं, जो विक्रांत के गुनाहों की तहकीकात करते नजर आएंगे।

ट्रेलर में क्या दिखा? (Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer)

ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन से होती है, जहां विक्रांत मैसी से पूछताछ की जाती है। ये पूछताछ तब और भी गंभीर हो जाती है जब विक्रांत एक बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर उसकी हत्या कर देते हैं। ट्रेलर में पुलिस की हर कोशिश के बावजूद सीरियल किलर का कोई सुराग नहीं मिलता, जिससे तनाव और भी बढ़ जाता है। एक वॉइसओवर और खौफनाक वीडियो के साथ ट्रेलर दर्शकों को डराने का काम करता है।

YouTube video

फिल्म नोएडा के निठारी कांड पर है बेस्ड (Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer)

फिल्म सेक्टर 36 फिल्म निठारी कांड पर आधारित है, जो साल 2006 में नोएडा के सेक्टर 36 इलाके में घटित हुआ था। इस कांड में कई निर्दोष बच्चों के शव मिले थे, जो एक सनकी शख्स मोनिंदर सिंह पंढेर द्वारा किए गए अपराध की दास्तान बयां करते हैं। इसी वास्तविक घटना को आधार बनाकर इस फिल्म को बनाया गया है। फिल्म की रिलीज डेट 13 सितंबर 2024 है और ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

फिल्म की कैसी है कास्टिंग? (Vikrant Massey Movie Sector 36 Trailer)

फिल्म की कास्ट में विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन बोधायन रॉयचौधरी ने किया है और एडिटिंग ए. श्रीकर प्रसाद द्वारा की गई है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा कर दी है। विक्रांत मैसी को सीरियल किलर के किरदार में देखने के लिए काफी फैंस एक्साइटेड हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-