CLOSE AD

Upcoming Film Kanguva सूर्या और बॉबी की फिल्म के ‘योलो’ सॉन्ग में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने करवाए बदलाव, उड़ाए दिशा पाटनी वाले सीन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Film Kanguva साउथ सुपरस्टार सूर्या की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म साउथ की अगली बड़ी फिल्म है, जोकि 14 नवंबर को रिलीज होगी।

इस फिल्म का ट्रेलर 12 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गाना ‘योलो’ रिलीज किया गया है, जिसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कई बदलाव करवाए हैं। इन बदलाव में गाने में ज्यादा क्लीवेज दिखाने वाले सीन को मॉडिफाई करने और बॉडी एक्सपोजर सीन को हटाए जाने या बदले जाने की मांग की।

सूर्या और दिशा पटानी का ‘योलो’ सॉन्ग (Upcoming Film Kanguva)

21 अक्टूबर को सूर्या और दिशा पटानी का ‘योलो’ सॉन्ग रिलीज हुआ, जिसके प्रिमियर से पहले सेंसर बोर्ड ने गाने में बदलाव की बात कही। गाने में हुए बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी। यह फिल्म का दूसरा गाना है। ‘कंगुवा’ में बॉबी देओल और दिशा पाटनी हैं। दोनों इस फिल्म के जरिए तमिल डेब्यू कर रहे हैं।

जमकर हो रहा ‘कंगुवा’ का प्रमोशन (Upcoming Film Kanguva)

‘कंगुवा’ की रिलीज डेट काफी करीब आ गई है, जिसकी वजह से फिल्म मेकर इसकी प्रमोशन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाह रहे हैं। 21 अक्टूबर को सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली में थे।

ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की (Upcoming Film Kanguva)

इस इवेंट की तस्वीर बॉबी देओल ने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि दिल्ली में होना हर बार काफी मजेदार होता है। आप सभी का प्यार और आपकी एनर्जी मैच नहीं की जा सकती। ‘कंगुवा’ को बड़े पर्दे पर देखने का काफी इंतजार है। अपने कैलेंडर में 14 नवंबर की तारीख को मार्क कर लें।

38 भाषाओं में रिलीज हो रही फिल्म (Upcoming Film Kanguva)

एक इवेंट में फिल्म मेकर ज्ञानवेल राजा ने खुलासा किया कि ‘कंगुवा’ की शुरुआत के 30-40 मिनट का सीन फिल्म मेकर करण जौहर ने देखी है। करण इस फिल्म से काफी प्रभावित हुए हैं। सिरूथाई शिवा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इंग्लिश समेत 38 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं (Upcoming Film Kanguva)

‘कंगुवा’ में जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। पहले ये फिल्म दशहरा के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News