CLOSE AD

Tribhuvan Mishra CA Topper मिर्जापुर के बाद अब इस सीरीज का ट्रेलर मचा रहा बवाल, नहीं देखी तो होगा पछतावा!

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Tribhuvan Mishra CA Topper अगर आप मिर्जापुर 3 में इंटेंस माहौल और खून खराबे को देखने के बाद अब चाहते हैं कि कुछ ऐसा देखने को मिल जाए जो एक दम कॉमेडी से भरा और इंटरस्टिंग हो तो नेटफ्लिक्स और मिर्जापुर के मेकर्स ने आपके लिए इंतजाम कर दिया है। नेटफ्लिक्स आपके लिए 18 जुलाई को एक सीरीज लेकर आ रहा है जिसमें ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का पक्का डोज मिलने वाला है। शो का नाम है त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर। जितना दिलचस्प नाम है उससे कई ज्यादा इंटरस्टिंग इस सीरीज की कहानी है।

ट्रेलर ने मचाया धमाल (Tribhuvan Mishra CA Topper)

इस सीरीज का ट्रेलर 9 जुलाई को रिलीज किया गया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है। ट्रेलर ने ही रिलीज के बाद से काफी बवाल मचा दिया है। जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स को सीरीज का ट्रेलर काफी अच्छा लगा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अब सीरीज को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीए जैसे प्रोफेशन का इस सीरीज में मजाक बनाया हुआ है।

दमदार एक्टर्स की फौज (Tribhuvan Mishra CA Topper)

सीरीज में दमदार एक्टर्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं। तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के पति के किरदार में नजर आए अभिनेता मानव कौल के अलावा तिलोत्तमा शोम अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं। इन दोनों के अलावा सीरीज में बाकी के एक्टर्स भी ऐसे हैं जिन्हें अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में स्क्रीन पर ऑडियंस ने काफी पसंद किया है।

मेड इन हेवन और ट्रायल बाय फायर जैसे शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को इंप्रेस करने वालीं एक्ट्रेस नैना सरीन इस सीरीज में मानव कौल की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। इस सीरीज को देखने के बाद आपको पंचायत के दो चहेते एक्टर्स प्रह्लाद चाचा का किरदार निभाने वाले फैजल मलिकस और बिनोद का रोल करने वाले अशोक पाठक के अभिनय से एक बार फिर प्यार हो जाएगा, क्योंकि ये दोनों कलाकार भी इस सीरीज में धमाका करने के लिए तैयार हैं। वहीं मिर्जापुर के पहले सीजन में अपने दुश्मनों को क-ख-ग सिखाकर मौत के घाट उतारने वाले रतिशंकर शुक्ला भी इस सीरीज में बेहतरीन किरदार में नजर आ रहे हैं।

जबरदस्त है त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर की कहानी (Tribhuvan Mishra CA Topper)

इस सीरीज की कहानी कुछ इस तरह से है कि त्रिभुवन मिश्रा नाम का एक सीए टॉपर है, जिसकी बैंक की कंगाली की वजह से नौकरी चली जाती है। जब उसे पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं दिखता तो वो एक गलत रास्ते पर चल पड़ता है। पैसे कमाने की चाह में वो महिलाओं की अतृप्त शारीरिक इच्छाओं को पूरा करता है और ऐसे करते-करते वो सेक्स वर्कर बन जाता है।

पूरी तरह फंसा महसूस करता है (Tribhuvan Mishra CA Topper)

त्रिभुवन ना सिर्फ महिलाओं को संतुष्ट करता है बल्कि क्लाइंट्स के साथ इमोशनल बॉन्डिंग को अपनी यूएसपी बना लेता है। बस ऐसे ही उसकी एक ग्राहक बनीं
तिलोत्तमा को उनमें अपना नया प्यार नजर आ जाता है, जहां से शुरू होता है सीए टॉपर की जिंदगी का बुरा समय। तिलोत्तमा जो कि शादीशुदा है और अपने पति शुभ्रज्योति बरत से काफी असंतुष्ट है, वो त्रिभुवन में अपने पार्टनर को देखती है। शुभ्रज्योति एक गैंगस्टर है, जिसे जैसे ही ये सब कुछ पता चलता है वो त्रिभुवन को ढूंढने में जी-जान लगा देता है।
उधर त्रिभुवन भी अपने बीवी और बच्चों के साथ खुश है लेकिन अपनी पहचान बदलकर वो धंधे में उतर जाता है जहां अब वो अपने आप को पूरी तरह फंसा हुआ महसूस करता है। अब दिलचस्प ये होगा कि कैसे त्रिभुवन अपनी निजी जिंदगी में भूचाल लाए बिना इस धंधे से बाहर निकल पाएगा और सेक्स वर्कर का ये पेशा उसे किस मोड़ पर आगे लेकर जाएगा।
इस कहानी में भरपूर कॉमेडी और पंच देखने को मिलने वाले हैं। मिर्जापुर डायरेक्ट कर चुके पुनीत कृष्णा ने अमित राज गुप्ता के साथ मिलकर इस सीरीज क डायरेक्ट किया है। 18 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर ये शो स्ट्रीम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News