Khabarwala 24 News New Delhi : Trend of Remake of Film फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म के रीमेक का चलन काफी समय से चला आ रहा है। हालांकि, जिन फिल्मों के रीमेक बनाए जाते हैं, उनमें से कुछ फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन कुछ सुपरहिट हो जाती हैं। कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिनके चाहे जितने भी रीमेक बनाए जाएं, सभी हिट ही होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, आइए जानते हैं…
‘मणिचित्रथुज’ (Trend of Remake of Film)
दरअसल, साल 1993 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था ‘मणिचित्रथुज’। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया और फिर इसके रीमेक बनाए गए। मोहनलाल और सुरेश गोपी की यह फिल्म महज 30 लाख रुपये में बनी थी और इसने 2.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था।
‘अपथमित्रा’ (Trend of Remake of Film)
इसके बाद साल 2004 में इसका रीमेक बनाया गया, जिसका नाम था ‘अपथमित्र’। फिल्म ने रिलीज होते ही टिकट खिड़की पर भी धमाल मचा दिया और 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की जो अपने आप में बड़ी बात है। ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और साल 2005 में ‘चंद्रमुखी’ नाम की फिल्म रिलीज हुई।
‘राजमोहेल’ (Trend of Remake of Film)
फिल्म के रीमेक ने फिर धमाका किया और 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 60 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म में रजनीकांत, नयनतारा और ज्योतिका जैसे सुपरस्टार थे जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद साल 2005 में ही इस फिल्म का एक और रीमेक आया जिसे ‘राजामोहल’ नाम से बनाया गया और ये बंगाली में था। इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, अभिषेक चटर्जी और अनु चौधरी मुख्य भूमिका में थे।
‘भूल भुलैया’ (Trend of Remake of Film)
इसके बाद साल 2007 में फिल्म ‘भूल भुलैया’ आई। इस बार फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते हुए 85 करोड़ का कारोबार किया। फिर साल 2022 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ।
‘भूल भुलैया 3’ (Trend of Remake of Film)
इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने काम किया था और 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 260 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, अब इस फिल्म का रीमेक फिर से आया है, तो यह ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट है। यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। महज 150 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने अब तक 500.51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।