Top And Classic Movies Devdas शाहरुख खान ने देवदास का रोल करने से कर दिया था मना फिर क्यों 1 साल बाद हुए राजी

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Top And Classic Movies Devdas बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्मों की लिस्ट में देवदास अब भी टॉप और क्लासिक मानी जाती है। इस फिल्म को उनके करियर का बेंचमार्क कहा जाए तो गलत नहीं होगा लेकिन वो इसे करने से मना कर चुके थे फिर ऐसा क्या हुआ जो एक साल के बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली को हां कह दिया था। देवदास साल 2002 में रिलीज हुई थी, ये आज हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में शुमार की जाती है।

Top And Classic Movies Devdas डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म को शाहरुख खान को ही फर्स्ट स्पॉट में रखकर बनाने का सोचा था। एक्टर के मना कर देने के बाद वो इसे बनाने का फैसला भी छोड़ चुके थे फिर क्या हुआ कि ये फिल्म बनीं और करोड़ों कमाए। शाहरुख ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में खुद इसका खुलासा किया।

‘मैं हारा हुआ नहीं’ (Top And Classic Movies Devdas)

Top And Classic Movies Devdas शाहरुख बोले- देवदास एक बहुत ही खास फिल्म है, ये एक ऐसी फिल्म थी जिसे मेरी मां देखना पसंद करती थीं। मेरे पिता भी इसके बारे में बात करते थे। ये देश में रीमेक की गई सबसे बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में से एक है। ये एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शराबी है, किसी लड़की से वादा नहीं करता और चला जाता है। उस समय, मेरी उम्र में मुझे इसमें कोई खास चीज नहीं मिली।

कोई कास्ट नहीं (Top And Classic Movies Devdas)

Top And Classic Movies Devdas एक्टर आगे बोले- कई सालों बाद जब संजय लीला भंसाली जी आए और उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं देवदास बनूं, तो मैंने कहा, ‘नहीं, वो एक हारा हुआ इंसान है, शराबी है, मैं देवदास बनने के लिए बहुत कूल हूं लेकिन जाने से पहले उन्होंने बस एक बात कही जो आज भी मेरे दिमाग में है। उन्होंने कहा, ‘आप ना होते तो मैं ये फिल्म नहीं बनाता क्योंकि आपकी आंखें देवदास जैसी हैं।’ एक साल तक कास्ट नहीं किया हम फिर मिले और फिल्म के लिए हां कह दिया।

नहीं करना किरदार (Top And Classic Movies Devdas)

Top And Classic Movies Devdas इसी के साथ शाहरुख ने ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के साथ भी काम करने को लेकर बात की। एक्टर बोले- मुझे ऐश्वर्या और माधुरी के साथ एक ही फिल्म में काम करने का सौभाग्य मिला। ये किरदार निभाना मेरे जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक था। मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद नहीं है जो महिलाओं को नीचा दिखाते हैं। मैं नहीं चाहता था कि फिल्म में उसे इसलिए पसंद किया जाए क्योंकि वो एक महिला का अपमान करता है और समर्पित नहीं है।

खूबसूरती से बनाया (Top And Classic Movies Devdas)

Top And Classic Movies Devdas मैं चाहता था कि वो एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर सामने आए जो स्पाइनलेस है और ऐसा इंसान नहीं जिसे आप आदर्श मानें। शाहरुख ने कहा- भंसाली ने फिल्म को खूबसूरती से बनाया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी देवदास बनना चाहेगा। ये ऐसा किरदार नहीं है जिसे आप अपने मन में बसा कर जाएं। मैं बस ये नहीं चाहता था कि एक ऐसा किरदार जो महिलाओं के साथ उनके मुद्दों को लेकर खड़ा नहीं हो सकता। वो एक अलग तरह पॉपुलर हो। मुझे लगता है कि मैंने ऐसा कर दिखाया था।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-